भोपाल, अगस्त 2015/ महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2015-16 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के होनहार बालक एवं बालिकाओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र सीधे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश भोपाल कार्यालय में 28 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी तथा अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। माता-पिता, अभिभावक तथा आवेदक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए समय-समय पर लागू अधिकतम आय सीमा के समतुल्य होनी चाहिए। साथ ही आवेदक द्वारा वर्ष 2015 की आईटीआई, एम्स, क्लेट, एनडीए की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर संबंधित संस्थान में प्रवेश लिया गया हो। आवेदक को प्रवेश की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने की सूचना एवं संस्था में प्रवेश लेने की प्रमाणित जानकारी के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें 19 अगस्त को मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि को प्रावधानित राशि में से कम करके शेष राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र अभ्यार्थियों को पचास हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।