भोपाल, अगस्त 2015/ स्वाधीनता पर्व-15 अगस्त पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रवीन्द्र भवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को अलंकृत करेंगे। समारोह में प्रख्यात संगीतकार, गायक आनंद राज आनंद एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम स्वराज संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।
अलंकरण समारोह में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2012-13 का बड़वानी के श्री हीरालाल शर्मा, वर्ष 2013-14 का हरिद्वार के वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज और 2014-15 का नई दिल्ली के श्री कैलाश सत्यार्थी को दिया जायेगा। महर्षि वेद व्यास राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2012-13 का माधव राव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, वर्ष 2013-14 का नई दिल्ली के श्री पवन सिन्हा और वर्ष 2014-15 का पटना के श्री आनंद कुमार को मिलेगा। महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2012-13 छत्तीसगढ़ के चांपा के भारतीय कुष्ठ निवारण संघ, वर्ष 2013-14 का महाराष्ट्र के लवादा के श्री सुनील देशपांडे और वर्ष 2014-15 का भोपाल की मातृछाया संस्था को दिया जायेगा।