भोपाल, अगस्त 2015/ प्रदेश के 10 जिले में नगरीय निकाय के आम निर्वाचन/उप निर्वाचन-2015 के लिये आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील रहते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में राज्य शासन ने आयोग से अनुमति चाही थी।

आदर्श आचरण संहिता 16 अगस्त, 2015 तक प्रभावशील है। आयोग ने मतदान दिनांक 12 अगस्त, 2015 के बाद राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिला बालाघाट के नगर परिषद लाँजी के आम निर्वाचन के लिये मतदान दिनांक 20 अगस्त और मतगणना 23 अगस्त नियत है। इसलिये वहाँ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को किसी भी गैर-शासकीय व्यक्ति या जन-प्रतिनिधि द्वारा ध्वजारोहण नहीं किया जा सकेगा।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। सतना जिला मुख्यालय में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here