भोपाल, अगस्त 2015/ मंदसौर जिले की नगर परिषद सुवासरा में 12 अगस्त को होने वाले मतदान में मतदान-केन्द्र क्रमांक 3, 5 और 6 में मतदाता की पहचान उँगली के निशान से होगी। मतदाता जैसे ही मतदान-केन्द्र में जायेगा, उसके उँगली का निशान बॉयोमेट्रिक मशीन में लिया जायेगा। उँगली के निशान के आधार पर बॉयोमेट्रिक टेब में मतदाता की फोटो सहित पूरी जानकारी आ जायेगी। नगर परिषद के मतदाताओं के आधार नम्बर को मतदाता परिचय-पत्र से लिंक किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया है कि प्रदेश में मतदाता की पहचान के लिये यह प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। इसके पहले सुवासरा में मतदाता-सूची बनाते समय दावे-आपत्ति भी ऑनलाइन लिये गये थे और इनका निराकरण भी ऑनलाइन किया गया था। सुवासरा के मतदान-केन्द्र क्रमांक 3, 5 और 6 की वेबकास्टिंग भी की जायेगी। श्री परशुराम ने बताया कि यह प्रयोग सफल होने पर धीरे-धीरे प्रदेश के सभी मतदान-केन्द्र पर इसे लागू किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here