भोपाल, अगस्त 2015/ भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015.16 में अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 01 से 08 वी तक के विद्यार्थियों के प्रीमेट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण से प्राप्त किये जायेगे, जिन्हे आवेदन पत्र के साथ संस्था का डाईस कोड, समग्र आई.डी. क्रमांक एवं आधार कार्ड क्रमांक प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही कक्षा 9 से 12वी तक के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना है। जिले में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं की लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण से प्राप्त कर दिनांक 31 अगस्त 2015 तक वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर भरे जा सकते है। जिसमें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन पत्र की हार्डकापी संस्था प्रमुख के पास जमा किये जायेगे एवं संस्था प्रमुख द्वारा 31 अगस्त 2015 तक कार्यालय कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण में जमा करेंगे।