भोपाल, अगस्त 2015/ प्रदेश के सभी उप पंजीयक कार्यालयों में एक अगस्त से ई-स्टाम्पिंग तथा ई-पंजीयन को जरूरी कर दिया गया है। इस संबंध में सभी जिले में पूर्व में सर्विस प्रोवाइडर्स को ई-पंजीयन के लिये कई बार ट्रेनिंग दी गई है। अब ऐसे सर्विस प्रोवाइडर्स जिनको ई-पंजीयन के संबंध में और अधिक जानकारी की आवश्यकता है, उनकी शंकाओं का समाधन करने के लिये महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा 8 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक एन.आई.सी. के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिंग रखी गई है।

वीडियो कान्फ्रेसिंग 3 बेच में होगी। प्रथम बेच प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक, द्वितीय बेच दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक तथा तृतीय बेच दोपहर 3.30 से 5.30 बजे में होगी। जिन सर्विस प्रोवाइडर्स को पुन: कार्य प्रशिक्षण प्राप्त करना है या ई-रजिस्ट्री के संबंध में शंकाओं का समाधान करना है वह जिला पंजीयक को आवेदन देकर वीडियो कान्फ्रेसिंग में शामिल हो सकते हैं।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के लिये प्रश्न ई-मेल आईडी [email protected] पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के पहले भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ई-स्टाम्पिंग तथा ई-पंजीयन के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी विभाग के लिये हेल्प डेस्क नम्बर 2573842, 2573843, 2573844 तथा 2572852 से भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here