भोपाल, अगस्त 2015/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने 16 जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये ‘प्रयास” सिस्टम लगाया है। सिस्टम के जरिये बिजली कार्मिक मशीन पर उँगली या अँगूठे का निशान लगाकर हाजिरी लगा रहे हैं। कम्पनी ने यह सिस्टम 251 लोकेशन और 158 शहर में लगाया है।
भोपाल शहर सहित 16 जिले में कम्पनी की वेबसाइट पर अधिकारी की उपलब्धता का पता लगाया जा सकता है। इसके लिये कम्पनी की वेबसाइट www.mpcz.co.in पर यह सुविधा दी गयी है। इस सुविधा से उपभोक्ताओं को अधिकारियों से मिलने के लिये भटकने से छुटकारा मिला है।