भोपाल, अगस्त 2015/ राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि डॉ. गौरी राय पत्नी डॉ. आनंद राय का जिला अस्पताल उज्जैन से जिला अस्पताल धार स्थानांतरण स्वयं उनके आवेदन पर किया गया है। डॉ. गौरी राय ने इस संबंध में दिनांक 4 जुलाई, 2015 को स्वास्थ्य विभाग को आवेदन दिया था। डॉ. गौरी राय के इस आवेदन और शासकीय सेवक पति-पत्नी की एक ही स्थान पर पद-स्थापना करने के नियम के अनुरूप उनका स्थानांतरण धार जिला अस्पताल में किया गया।
डॉ. गौरी राय के पति डॉ. आनंद राय की मूल पद-स्थापना भी जिला अस्पताल धार में ही है। डॉ. आनंद राय इंदौर में प्रशिक्षण संस्थान में अटेच थे। वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना के कारण राज्य शासन ने सभी चिकित्सकों के अटेचमेंट निरस्त कर उन्हें उनके मूल पद-स्थापना स्थल पर उपस्थिति देने के आदेश जारी किये थे। इस प्रकार डॉ. आनंद राय की पद-स्थापना अटेचमेंट समाप्ति के बाद जिला अस्पताल धार में ही है। उनकी पत्नी डॉ. गौरी राय की पद-स्थापना भी धार में उनके स्वयं के आवेदन पर ही की गयी है।