भोपाल, जुलाई 2015/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सर्विस वोटर की नामावली में नाम जोड़ने के अभियान में 8,361 नाम जोड़े गये हैं। सर्विस वोटर की नामावली में अब तक 33 हजार 181 नाम मतदाता-सूची में शामिल किये जा चुके हैं। सबसे अधिक 469 नाम मुरैना जिले के अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गये। इसी क्रम में ग्वालियर ग्रामीण में 371 और भिण्ड में 315 नाम शामिल किये गये। सर्विस वोटर के नाम जोड़ने की कार्यवाही 31 मई से शुरू हुई थी। प्रदेश के 230 में से 197 विधानसभा क्षेत्र में नये नाम जोड़े गये हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टर को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 जुलाई को करवाने के निर्देश दिये हैं।

सर्विस वोटर को चुनाव के समय पोस्टर बेलेट भेजे जाते हैं। उन्हें प्रॉक्सी मतदान की सुविधा दी जाती है। सर्विस मतदाता अपने परिवार या पहचान के व्यक्ति को प्रॉक्सी नियुक्त कर मतदान में भाग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here