भोपाल, जुलाई 2015/ माँ का दूध नवजात बच्चे के लिए तत्काल और छै माह तक जरूरी है, के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता लाने के लिए 1 से 7 अगस्त तक प्रदेश में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें उन माताओं को पुरस्कार दिया जाएगा जिन्होंने अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद 6 माह तक स्तनपान करवाया है।

विश्व स्तनपान सप्ताह में सात दिन तक चलने वाली गतिविधि की तैयारियों को लेकर हर जिले में मीडिया कार्यशाला की गई। इसके लिए 28 अगस्त को सखी सहेली, किशोरी बालिकाओं और पोषण मित्र को प्र‍शिक्षण दिया गया। आँगनवाड़ी केन्द्रों में 1 अगस्त को रेडियो पर इस संबंध में आने वाले कार्यक्रम को जन-समुदाय को सुनवाया जाएगा। पोषण दस्तक के जरिए 2 अगस्त को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी जाएगी और उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। धात्री महिलाओं के घर पर 3 अगस्त को लोक संगीत का कार्यक्रम होगा। पंचायत स्तर पर 4 अगस्त को ‘जीना इसी का नाम है’ फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 5 अगस्त को प्रशिक्षण दिया जाएगा और क्विज प्रतियोगिता होगी। सप्ताह के अंतिम दिन 7 अगस्त को नवजात बच्चों को तुरंत और 6 माह तक अपना दूध पिलाने वाली महिलाओं को जन-प्रतिनिधियों के जरिए पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here