भोपाल, जुलाई 2015/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली के अवैध और अनधिकृत उपयोग की रोक-थाम के लिए विजिलेंस संकाय को सक्रिय बनाया है। कंपनी के विजिलेंस ने मैदानी अमले के साथ अप्रैल से जून तिमाही में 31 हजार से अधिक कनेक्शन चेक कर 9864 कनेक्शन में बिजली अधिनियम की धाराओं में बिजली चोरी और अनियमितता के प्रकरण बनाकर 19 करोड़ रूपए की बिलिंग की है। इसमें से लगभग 8 करोड़ की राशि‍वसूल ली गई है।

भोपाल रीजन में 18 हजार कनेक्शन को चेक किया गया है। इसमें से 4000 कनेक्शन में अनियमितताएँ पकड़ी जाकर 9 करोड़ रूपए की बिलिंग और 5 करोड़ रूपये की वसूली की गई। इसी प्रकार ग्वालियर क्षेत्र में 13 हजार कनेक्शन को चेक कर 5700 कनेक्शन में अनियमितताएँ पकड़कर 10 करोड़ रूपये की बिलिंग की गई। इसमें से लगभग 3 करोड़ की राशि‍वसूल की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here