भोपाल, जुलाई  2015/ शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में संचालित डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजूकेशन (डी.एल.एड.) के दो वर्षीय नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से किये जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 30 जून से प्रारंभ की गयी है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) से मान्यता प्राप्त एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट्स) में ‘डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजूकेशन (डी एल एड)’ नियमित पाठ्यक्रम एवं अशासकीय डी.एल.एड. संस्थाओं में प्रवेश के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क से किये जा सकेंगे। डी.एल.एड. नियमित पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2015-16 संबंधित आदेश, प्रवेश प्रक्रिया एवं विस्तृत निर्देश एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in एवं स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here