भोपाल, जून 2015/ सिंहस्थ-2016 के लिये चल रही तैयारियों की उज्जैन संभागायुक्त रवीन्द्र पस्तौर ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर हों और उसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाये।
संभागायुक्त ने कहा कि सिंहस्थ के लिये अधिग्रहीत भूमि पर होने वाले कार्य तत्काल शुरू किये जायें। उन्होंने कार्य-स्थल पर बोर्ड लगाने को कहा। बैठक में बारिश के कारण कोई भी कार्य न रोकने को कहा गया। सिंहस्थ के कार्यों की निगरानी के लिये पटवारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये।
श्री पस्तौर ने अधिकारियों से कहा है कि वे सिंहस्थ संबंधी सभी कार्य को करवाते समय नियमों का पूरा ध्यान रखें। भण्डार नियमों के अनुसार कार्य करें, समय पर टेण्डर निकालें और टेण्डर की दर बाजार दर से अधिक न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। सिंहस्थ कार्य के लिये जो भी भुगतान हो, उसे तत्काल सिंहस्थ की वेबसाइट पर डालें और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने सभी कार्य की सूची और कार्य-योजना प्रस्तुत करने के लिये अधिकारियों से कहा। निर्माण कार्यों को जीआईएस मेप पर प्रदर्शित किया जाये और जो कार्य पूरे होते जायें, उन्हें नक्शे में अलग रंग से दिखलाया जाये।
बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ के लिये अस्थायी रोड 130 किलोमीटर बनायी जाना है, जिसमें से 60 किलोमीटर रोड का कार्य हो चुका है। बिजली विभाग द्वारा बतलाया गया कि अभी तक बिजली के 300 खम्बे लगाये जा चुके हैं।
संभागायुक्त ने महाकाल मंदिर में दर्शन के लिये सभी के साथ समान व्यवहार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि व्हीआईपी भ्रमण के समय रास्ते बंद न किये जायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिंहस्थ के लिये राणोजी की छत्री पर कंट्रोल-रूम बनाया जायेगा।