भोपाल, जून 2015/ निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान घटित दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर अब दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। पूर्व में हितग्राही को एक लाख रुपये की सहायता दी जाती थी। यह घोषणा श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य ने निर्माण श्रमिकों के सम्मेलन में कही। श्री आर्य ने श्रमिकों से विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने पर जोर देते हुए अंत्येष्टि सहायता राशि को 3000 से बढ़ाकर 5000 करने की भी घोषणा की।

श्रम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश में श्रमिक कल्याण योजनाओं को व्यापक आधार मिले और उनका अधिक से अधिक बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके, इसके लिये चिन्हित 10 जिले में श्रम सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। श्रमिक के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये चार संभाग जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल तथा इंदौर में छठवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिये 60 करोड़ रुपये की लागत से श्रम विद्यालय बनाये जा रहे हैं। निर्माण श्रमिक के लिये प्रदेश में जगह-जगह पर पंजीयन शिविरों का आयोजन कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सम्मेलन में श्रम मंत्री ने सायकल अनुदान सहायता योजना में 10 हितग्राही को सायकल वितरित की। साथ ही म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश में चौथी रेंक लाने वाली कु. नंदिनी चौहान को 25 हजार रुपये का चेक भेंट किया।

सम्मेलन में सचिव एस.एस. दीक्षित ने म.प्र. भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्‍डल की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुल्तान सिंह शिखावत, प्रमुख सचिव श्रम एम.के. वार्ष्णेय और श्रमायुक्त के.सी. गुप्ता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here