भोपाल, जून 2015/ ईपिक को आधार कार्ड नम्बर तथा मोबाईल नम्बर से लिंक कराने हेतु चलाये जा रहे अभियान में मिडिल, हाई, हायर सेकेण्डरी तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया जाये कि वे अपने परिवार तथा आसपास रहने वाले लोगो के अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित कर उक्त कार्य करवाये। जिससे श्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियो का नाम भारत निर्वाचन आयेग की आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित करने हेतु भेजा जा सके। समस्त मिडिल स्कूल एवं उससे उपर की शिक्षण संस्थानो के पदाधिकारियो को परिपत्र भेजकर निर्देशित किया है कि आयोग की मंशानुसार अपने यहां दर्ज विद्यार्थियो को उक्त योजना की समुचित जानकारी दे। साथ ही विद्यार्थियो द्वारा एकत्रित जानकारी को www.nvsp.in पर उपलब्ध लिंक पर अपलोड भी करवाये। जिससे इस कार्य को सफलतापूर्वक एवं शत प्रतिशत परिणाम देने वाले प्रधानाध्यापक, प्राचार्य एवं छात्र-छात्रा को आयोग की योजना के अंतर्गत पोर्टल पर उपलब्ध प्रतियोगिता लिंक के माध्यम से नामांकित किया जा सके तथा गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इनको प्रशंसा पत्र एवं आयोग के निर्देशानुसार पुरस्कार भी प्रदान किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here