भोपाल, जून  2015/ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिये रोगियों के उपचार की व्यवस्था को सफल बनाने में चिकित्सक सहभागिता और सहयोग करें। डॉ. मिश्रा दतिया में 19 जुलाई से 14 अगस्त तक उपलब्ध करवायी जा रही लाइफ लाइन एक्सप्रेस के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस ट्रेन में दंत, कान, मिर्गी, पोलियो, कटे-फटे होंठ, स्त्री रोग, मोतियाबिंद ऑपरेशन, मुँह का केंसर, स्तन केंसर आदि रोगों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पूरी तौर पर मुफ्त किया जाएगा। यह एक्सप्रेस जरुरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दतिया में पहली बार विदेशी डॉक्टरों द्वारा गरीबों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। आपरेशन भी किए जाएंगे। साथ ही दवा और भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here