भोपाल, जून 2015/ प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों की आधार आई.डी. आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है। आयुक्त उच्च शिक्षा सचिव सिन्हा ने बताया है कि पहले चरण में जिले के 12 शासकीय महाविद्यालयों में दूसरे चरण में प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय महाविद्यालयों में तथा तीसरे चरण में 31 जुलाई तक वाय फाइ डिवाइसों की स्थापना की जायेगी, चरणबद्ध आधार आई.डी.आधारित बायोमैट्रिक आन लाइन उपस्थिति का कार्य एन.आई.सी.भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है।
बायोमैट्रिक डिवाइस की स्थापना प्राचार्य कक्ष में की जायेगी। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य को दी गई है। बायोमैट्रिक डिवाइस के रख रखाव का कार्य महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के माध्यम से किया जायेगा।