भोपाल, जून 2015/ आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के साथ ही 11 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक मनाया जायेगा। लक्ष्य दम्पति के बच्चों की अद्यतन जानकारी तैयार करने, हितग्राही को मनचाहा स्थाई व अस्थाई साधन उपलब्ध कराना एवं समस्त अधिकारी से लेकर आशा तक समुदाय के सम्पर्क में रहने एवं हितग्राही द्वारा परिवार कल्याण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी पूछे जाने पर भी बल दिया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सेक्टर स्तर तक माइक्रो प्लान तैयार करने तथा एम.पी.डब्ल्यू., ए.एन.एम., एल.एच.व्ही., आशा एवं आशा सहयोगिनी को अभियान के तहत कम से कम एक-एक प्रकरण का लक्ष्य नियत किया गया है।

दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के तहत 26 जून से 10 जुलाई तक एम.पी.डब्ल्यू., ए.एन.एम., एवं आशा को लक्ष्य दम्पति सर्वे पूर्ण करने तथा स्थाई व अस्थाई अपनाने वालों की पहचान किये जाने के साथ ही बच्चों की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने तथा स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने की सूची तैयार कराने के निर्देश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here