भोपाल, जून 2015/ राज्य शासन ने वर्ष 2011, 2012 और 2013 के ‘महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार” घोषित कर दिये हैं। वर्ष 2011 के लिये टीकमगढ़ के श्री रत्नेश पाण्डेय, वर्ष 2012 के लिये खरगोन की कु. पायल सेनानी और वर्ष 2013 के लिये भोपाल की श्रीमती सुचिता सातपुते के नाम का चयन हुआ है।
श्री पांडेय, कु. सेनानी और श्रीमती सातपुते को यह पुरस्कार उनके साहस एवं वीरतापूर्ण कार्य के लिये दिया जा रहा है। पुरस्कार में प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रुपये की राशि दी जायेगी। पुरस्कार जिला-स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में दिये जायेंगे।
श्री रत्नेश पाण्डेय को यह पुरस्कार 4 नवम्बर, 2011 को टीकमगढ़ में महेन्द्र सागर तालाब के हरदौल घाट पर दो युवती कु. लीलावती चढ़ार और कु. नीतू चढ़ार को पानी में डूबने से बचाने के साहसिक कार्य पर दिया गया है।
कु. पायल सेनानी को यह पुरस्कार 16 नवम्बर, 2012 को सुबह लगभग 5-6 बजे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से पड़ोसी के घर में आग लगने पर घर के अंदर से चार बच्चियों को उठाकर जलती आग से बाहर निकालकर उनकी जान बचाने के अदम्य साहस पर दिया जा रहा है।
श्रीमती सुचिता सातपुते को यह पुरस्कार दो अगस्त, 2013 को मोटर साइकल सवार द्वारा उनकी चेन छीनकर भागने वाले को पकड़वाने पर दिया जा रहा है।