भोपाल, जून 2015/ मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। जिन जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है, उनमें बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, आगर, मंदसौर एवं नीमच शामिल है।
जिन जिलों में हवा की औसत गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, उनमें इंदौर, खरगोन, खण्डवा, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, गुना तथा राजगढ़ शामिल हैं।
संचालक कृषि श्री मोहनलाल ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है, उनमें तत्काल किसानों को अवगत करवाये कि फिलहाल बुआई का कार्य न किया जाये। जिन खेतों में बोनी के बाद अंकुरण हो गया है, वहाँ पानी न भरा रहे अन्यथा पौधों को नुकसान हो सकता है।
इन खेतों में जल निकास के प्रबंध किये गये। इसके अलावा किसानों को आगामी बुआई रिज एण्ड फरो (मेड-फूड) विधि से करवाने की सलाह भी दी गई है। अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की सलाह प्रसार कार्यकर्ताओं तथा अन्य प्रचार माध्यमों से प्रसारित करवायी जा रही है।
प्रदेश में एक जून से 25 जून, 2015 तक 28 जिले में सामान्य से अधिक, 11 जिले में सामान्य, 10 जिले में कम एवं 2 जिले में अल्प वर्षा हुई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले बालाघाट, छिंदवाड़ा, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, छतरपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मुरैना, गुना, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद तथा बैतूल शामिल हैं।
सामान्य वर्षा वाले जिलों में जबलपुर, कटनी, सिवनी, टीकमगढ़, सीधी, सतना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया एवं विदिशा शामिल हैं। कम वर्षा वाले जिलों में सागर, दमोह, पन्ना, सिंगरोली, अनूपपुर, उमरिया, बुरहानपुर, श्योपुर, भिण्ड और हरदा शामिल हैं। अल्प वर्षा वाले जिले शहडोल तथा रीवा हैं।