भोपाल, जून 2015/ गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी बसर कर रहे परिवारों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राज्य बीमारी सहायता योजना वरदान साबित हो रही है। राज्य बीमारी सहायता निधि से सरकार ने इन मरीजों के इलाज पर एक करोड 95 लाख 97 हजार से अधिक राशि खर्च की है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये गंभीर बीमारी घोर संकट से कम नहीं होती। गंभीर बीमारियों का इलाज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की पहुँच में नहीं होता। ऐसे परिवारों के लिये प्रदेश सरकार ने राज्य बीमारी सहायता योजना शुरू करके पीडित मानवता की सेवा की दिशा में पुनीत कदम उठाया है। इस योजना में 25 हजार से 2 लाख रूपए तक आर्थिक मदद इलाज के लिये दी जाती है।
सभी तरह के कैंसर, वक्ष शल्य क्रिया, हृदय शल्य क्रिया, ब्रेन सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण, घुटने का बदलना आदि शामिल हैं। प्रदेश और देश के जाने-माने शासकीय एवं निजी चिन्हित अस्पतालों में इलाज के लिये राज्य बीमारी सहयता निधि से मदद दी जाती है।