भोपाल, जून 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के सबसे नीचे के और अंतिम व्यक्ति की चिंता करना उनका ध्येय है। उज्जैन की विनोद मिल और इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा। मजदूरों को उनका हक मिल की जमीन बेचकर दिया जायेगा। श्री चौहान उज्जैन में 3 करोड़ 66 लाख की लागत से बने महर्षि बालीनाथ सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जनार्दन की सेवा सबसे सर्वोत्तम सेवा है। आज ही मंत्रीमण्डल ने महू के बाबा साहेब अम्बेडकर संस्थान को विश्वविद्यालय बनाने के लिये मंजूरी दे दी है। अगले साढ़े तीन साल में सरकार विभिन्न योजनाओं में 5 लाख मकान बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन ने प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय में प्रवेश के लिये प्रोत्साहित करने के लिये छात्र गृह योजना शुरू की है। जिन छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश मिल जाता है परन्तु शहर में रहकर कमरा किराये से नहीं ले सकते ऐसे विद्यार्थियों के लिये यह योजना बनी है। जो छात्र-छात्राएँ महाविद्यालय में आर्थिक अभाव के कारण प्रवेश नहीं ले सकते, उनकी फीस सरकार भरेगी। जो विद्यार्थी आईएएस की कोचिंग करना चाहते हैं, उनकी सहायता भी सरकार करेगी। होनहार और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विदेश में पढ़ाई करने में जो भी खर्चा आयेगा उसे भी शासन वहन करेगा।

मुख्यमंत्री ने उज्जैन के प्राचीन सांदीपनि आश्रम में हो रहे निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम के गोमती कुण्ड के सफाई के निर्देश दिये। इस कुण्ड का 35 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

श्री चौहान ने आगर रोड पर सिंहस्थ के दृष्टिगत निर्मित किये जा रहे 450 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। रुपये 74.43 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल का निर्माण दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा।

मुख्यमंत्री को उज्जैन के राजपूत समाज ने नेपाल के भूकम्प पीड़ित परिवारों के लिये 51 हजार रुपये की सहयोग राशि का चेक भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here