भोपाल, जून 2015/ मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-227 गरोठ में 27 जून को होने वाले उप चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और आबकारी अमले द्वारा पेट्रोलिंग कर अवैध हथियार एवं शराब जप्त की गयी है। पुलिस ने अब तक 56 अवैध हथियार, 9 कार्टिजेस जप्त किये हैं। लायसेंसधारियों से 3,366 हथियार जमा करवाये गये हैं। क्रिमिनल प्रोसीजर कोर्ट की कार्यवाही में 1729 व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही में 600 व्यक्ति को बाउण्ड ओवर किया गया है। गैर-जमानती 155 वारंट तामील करवाये गये हैं तथा 58 वारंट की तामीली करवायी जा रही है।
जिला प्रशासन ने गरोठ निर्वाचन क्षेत्र में 6 नाके स्थापित कर अवैध शराब और हथियार तथा असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ के लिये जाँच-पड़ताल की व्यवस्था की है। आबकारी अमले द्वारा शराब की बिक्री पर नजर रखी जा रही है। उड़नदस्ते गठित कर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को पोस्टर और पुस्तिकाओं पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम एवं पता दर्शाने को कहा गया है।