भोपाल, जून 2015/ शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों को 15 जुलाई के पूर्व नि:शुल्क गणवेश मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार पहली से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले बालकों को फुल शर्ट व हाफ पैंट, बालिका के लिये शर्ट और टयूनिक अथवा शर्ट व ब्लाउज का सेट एक जोड़ी गणवेश माना जायेगा । इसी प्रकार 6वीं से 8वीं तक के बालकों को फुल शर्ट व फुल पैंट व बालिकाओं के लिये सलवार कुर्ता और दुपटटा का सेट एक जोड़ी गणवेश माना गया है।
निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि गणवेश के लिये दी जाने वाली राशि नकद या बियरर चैक के रूप में नहीं दी जायेगी । गणवेश के रंग और डिजायन का निर्धारण शाला प्रबंधन समिति कर इसकी सूचना अभिभावकों को देगी।