भोपाल, जून 2015/ आम नागरिक अपना आधार नंबर का उपयोग कर वेबसाइट http://digitallocker.gov.in/ पर अपना डिजिटल लॉकर अकाउंट बना सकते है तथा अपने डिजिटल लॉकर अकाउंट में आम नागरिक अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, अंकसूची, वोटर आईडी आदि सुरक्षित रख सकते हैं।
प्रशिक्षण में पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बनाने के लिए भी जानकारी दी गई। आधार इनेबल्ड, बॉयोमैट्रिक डिवाइस के जरिए अब पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जा सकेंगे। यह कार्य एमपी ऑन लाइन सेंटरों, कियोस्क सेंटरों पर किया जा सकेगा। इसके लिए उन्हें आधार से कनेक्टेड छोटी सी डिवाइस क्रय करना होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।