भोपाल, जून 2015/ प्रदेश में बिजली ट्रांसफार्मर की असफलता की दर को 5 प्रतिशत से कम किये जाने की आवश्यकता है। इस वर्ष इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जायें। यह निर्देश आज जबलपुर में प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.सी.पी. केसरी ने विद्युत वितरण कम्पनियों की समीक्षा में दिये।
प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि अविद्युतीकृत गाँव में बिजली पहुँचाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने इसके लिये समय-सीमा तय करने के निर्देश भी दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके लिये शिविर लगाये जायें। उन्होंने आबादी के अनुसार बिजली कनेक्शन बढ़ाये जाने पर भी जोर दिया। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने खरीफ सीजन में किसानों को दी जाने वाली बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की। बैठक में नये 33/11 के.व्ही. सब-स्टेशन के निर्माण की समीक्षा की गयी। बैठक में पूर्व क्षेत्र, एम.पी. पॉवर मेनेजमेंट और पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के प्रबंध संचालक मौजूद थे।