भोपाल, जून 2015/ राज्य शासन के निर्देशानुसार म.प्र. पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त विकास निगम का कार्य जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से वापस लेते हुए जिले में सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण को सौपा जाएगा तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास विभाग की राष्ट्रीय निगमों से संबंधित स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त दस्तावेज रोकड पुस्तक, वसूली रजिस्टर, रसीद कट्टा एवं अन्य संबंधित दस्तावेज बैंक खाता पूर्ण कर पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण को स्थानांतरित करने एवं अभिलेखों की सूची सहित निगम को अवगत कराने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री संजय पाठक ने बताया कि निगम की स्वरोजगार योजनांतर्गत जिन आवेदकों द्वारा ऋण प्राप्त किया गया है वह अपनी ऋण राशि की किश्त कार्यालय सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण के यहां जमा कराना सुनिश्चित करें।