भोपाल, जून 2015/ केन्द्रीय भू-तल परिवहन, जहाजरानी और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को शाम 5 बजे प्रशासन अकादमी भोपाल में देश और मध्यप्रदेश की पहली बाँस इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ करेंगे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

‘इन्वेस्टिंग इन ग्रीन गोल्ड’ विषयक इन्वेस्टर मीट में 21 एवं 22 जून को तकनीकी सत्र और पेनल डिस्कशन सत्र होंगे। निवेशकों को तकनीकी सत्र में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर की गई पहल, टिश्यू कल्चर प्लांटेशन, शहरी वानिकी, सामाजिक वानिकी, निजी क्षेत्र पर पौधारोपण, पर्यावरणीय लाभ, खनिज क्षेत्र में सोलर ब्लेक बॉडी रेडिएशन नियंत्रण, माँग के अनुरूप विशेष बाँस प्रजाति की उपलब्धता, बाँस के मूल्य आधारित प्रयोग, औद्योगिक उत्पाद और नवाचार के क्षेत्र, बाँस का ऊर्जा, अधोसंरचना निर्माण, फर्नीचर आदि में प्रयोग पर जानकारी दी जायेगी।

पेनल डिस्कशन में बाँस खेती और परिवहन नीति, टेक्स, बाँस उद्यम, राजस्व संग्रहण, वर्तमान बाँस निवेशकों की समस्याएँ, विभिन्न योजना में शासन द्वारा बाँस उपार्जन, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर कार्यरत बाँस संस्थाएँ, बाँस में निवेश की संभावनाएँ और शासकीय दृष्टिकोण आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here