भोपाल, मई 2015/ केन्द्रीय वित्त और सूचना प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने होशंगाबाद में नवीन बेंक नोट कागज लाइन के उत्पादन के लिए एसपीएम की नई पल्प लाइन यूनिट का शुभारंभ किया। कहा कि यह स्वदेशी स्वाभिमान और मेक इन इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री जेटली के कुशल नेतृत्व में विश्व की सबसे मजबूत अर्थ-व्यवस्था वाला देश बनेगा।

श्री जेटली ने कहा कि होशंगाबाद में स्वदेशीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण शुरुआत हो रही है। हमारे देश में पहले बड़ी राशि के करेंसी के नोट के कागज विदेशों से बुलाये जाते थे। अब यह नोट के कागज होशंगाबाद में बनेंगे। स्याही एवं सुरक्षा, फीचर, तकनीक का निर्माण भी अब भारत में हो रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क, खेती, बिजली और पानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अब प्रदेश औद्योगिक विकास में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कारखाने में स्थानीय नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने और अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में किये गये आग्रह पर विचार करने का आश्वासन दिया।

समारोह के अध्यक्ष मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में आर्थिक विकास दर 8.5 प्रतिशत थी जो पिछली सरकार के कार्यकाल में 4.5 प्रतिशत रह गई थी। यह दर मात्र एक साल में ही 7 प्रतिशत पर आ गई। आज आर्थिक विकास के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। विश्व में भारत की शान, मान और स्वाभिमान में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद में बेंक नोट के कागज बनने की शुरूआत मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जीवन ज्योति और श्रमेव जयते योजना को अभूतपूर्व बतलाया।

केन्द्रीय वित्त मंत्री जेटली और मुख्यमंत्री ने करेंसी पेपर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर नासिक रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here