भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में जिले की कानून-व्यवस्था के संबंध में राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को अपराधियों के साथ सख्ती से और आम आदमी के साथ मित्रवत व्यवहार करना होगा। अपराधियों एवं गुण्डों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्यवाही के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और संबंधित सीएसपी एकसाथ कार्रवाई करे। जिला और पुलिस प्रशासन समन्वय के साथ कठोरतम कार्रवाई करें।

श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुलिस की कार्य-प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये स्मार्ट पुलिसिंग का विचार दिया है। इसमें पुलिस को सख्त और संवेदनशील, आधुनिक और चलित, चौकन्ना और उत्तरदायित्वपूर्ण, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशिक्षित होना होगा। उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये।

प्रदेश में स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था से पुलिस सख्त भी होगी और संवेदनशील भी होगी। पुलिस को आधुनिक और सक्रिय बनाया जायेगा। पुलिस को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस और प्रशिक्षित भी किया जायेगा।

महिला सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रत्येक माह थानेवार अपराधों की समीक्षा होगी। संबंधित अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारित होगा। अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। अपराध नियंत्रण न होने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे क्षेत्र जहाँ अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं वहाँ के अधिकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये।

गुण्डों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रखें। इस काम में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। न ही किसी भी प्रकार की ढील दी जायेगी।

पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में रिक्त पुलिस बल को भरने की कोशिश जारी है। भर्तियाँ और प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। अगले एक साल में पुलिस विभाग के सारे पद भर दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री को जिला भाजपा संगठन की ओर से नेपाल भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिये 12 लाख 40 हजार 911 रूपये के चेक भेंट किये गये। इंदौर विकास प्राधिकरण की ओर से अध्यक्ष शंकर लालवानी ने भी नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिये 2 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here