भोपाल, मई 2015/ लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित 20 लाख बालिका को जून और जुलाई में प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल संभाग की बैठक में मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा में प्रमाण-पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाये। प्रमाण-पत्र वितरण के प्रशिक्षण और प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिये संभागीय बैठक की जा रही है। बैठक में महिला-बाल विकास के संभागीय उप संचालक, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2014-15 के लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण की सूची के अनुसार उनके प्रमाण-पत्र वितरित कर राशि निधि में जमा करने का कार्य समय-सीमा में किया जाये। पंजीयन क्रमांक अनुसार बालिकाओं के फोटो एवं सर्टिफिकेट अपलोड किये जाये। उन्होंने कहा कि प्रमाण-पत्रों का वितरण जिला-स्तर पर कार्यक्रम कर जन-प्रतिनिधियों से करवाया जाये।