भोपाल, मई 2015/ लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे कृषि महोत्सव पर इंदौर में राज्य-स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को न्यूनतम आय की गारंटी देने के लिये मध्यप्रदेश में देश की पहली फसल बीमा योजना बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये महोत्सव के दौरान ही 15-16 जून को बीमा क्षेत्र के विद्वानों की कार्यशाला रखी गयी है। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति के लिये किसान-कल्याण कोष बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। महोत्सव के शुभारंभ पर तीन-दिवसीय राज्य-स्तरीय कृषि विकास मेला भी शुरू हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि कृषि महोत्सव और कृषि मेला किसानों को नई तकनीक सीखने के लिये एक बड़ा अवसर है। उन्होंने प्रदेश को लगातार 3 वर्ष से मिल रहे कृषि कर्मण अवार्ड को उल्लेखनीय उपलब्धि और इसके लिये राज्य शासन और किसानों को बधाई दी। श्रीमती महाजन ने कहा कि नगदी फसलों को बढ़ावा देने के साथ ही परम्परागत किस्म के बीजों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कम बोयी जाने वाली फसलों को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने नर्मदा नदी को क्षिप्रा से जोड़ने को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर विकासखण्ड में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बनायी जायेगी और इसमें मिट्टी परीक्षण के बाद हर खेत का मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दूध उत्पादन में वृद्धि को सरकार प्रोत्साहित कर रही है।
श्री चौहान ने कहा कि बच्चों के पोषण-स्तर में सुधार लाने के लिये आँगनवाड़ी में सप्ताह में 3 दिन दूध दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर किसान के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना मेरा मिशन है। इसलिये खेती को लाभ का धंधा और किसानों को आत्म-निर्भर बनाने के हर-संभव प्रयास किये जायेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि क्षिप्रा के बाद अब गंभीर और पार्वती नदी को नर्मदा नदी से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि मालवा को नंदन वन बनायेंगे। श्री चौहान ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने सरकार कृत-संकल्पित है। इस वर्ष प्रदेश में 72 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया है। इस मामले में मध्यप्रदेश ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है।
कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने भी समारोह को संबोधित किया। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश मण्डी बोर्ड के अनुज्ञा सिस्टम का शुभारंभ किया। गत वर्ष कृषि महोत्सव में विशिष्ट योगदान देने और उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रमुख सचिव पशुपालन श्री प्रभांशु कमल और मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अरुण पाण्डे को पुरस्कृत किया गया। महोत्सव में छिंदवाड़ा को प्रथम, होशंगाबाद को द्वितीय तथा दमोह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। शहडोल, खण्डवा और मण्डला जिले को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। उत्कृष्ट किसानों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को समारोह में गुजराती समाज ने नेपाल भूकम्प पीड़ितों के लिये 12 लाख 11 हजार रुपये का चेक सौंपा।