भोपाल, मई 2015/ जैव विविधता में भारत का विश्व में और मध्यप्रदेश का देश में महत्वपूर्ण स्थान एवं योगदान है। वन मंत्री डॉ. शेजवार ने यह बात अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर भोपाल के प्रशासन अकादमी में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। डॉ. शेजवार ने कहा कि मानव का दबाव निरंतर प्राणी और वनस्पति जगत पर बढ़ता जा रहा है। प्राकृतिक दोहन, नई तकनालॉजी, उद्योग, प्रगति और विकास के साथ प्राकृतिक संतुलन का भी ध्यान रखा जाना चाहिए अन्यथा प्राकृतिक आपदा की संभावनाएँ उत्पन्न हो जाती हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल ओबेराय ने अध्यक्षता की। वन मंत्री ने मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड के गठन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्मारिका, पुस्तक और सीडी का विमोचन भी किया।
वन मंत्री ने जैव विविधता के संरक्षण में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने और प्रेरणा देने के उद्देश्य से की गई श्रेष्ठ फोटोग्राफी, श्रेष्ठ उद्यान और श्रेष्ठ जैव विविधता प्रबंधन समिति प्रतियोगिता-2015 के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। फोटोग्राफी के लिए इंदौर के श्री मोहन सिंह कुशवाह को प्रथम, रतलाम के श्री पुष्पेन्द्र माहेश्वरी को द्वितीय, भोपाल के श्री सुनील मालवीय को तृतीय ओर सर्वश्री अमित कुरील, शुभम सोनी, जयेश एच, आशीष भवालकर, दिनेश कुमार प्रजापति, प्रभुराम मालवीय, मुकेश देवतवाल, सूरज पाल, बंशीलाल परमार और धनंजय भोंगरे को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
श्रेष्ठ उद्यान प्रतियोगिता विजेताओं में पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान सिरोंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ग्राम बोरलाखुर्द जिला राजगढ़ के श्री श्रीनाथ शर्मा, जैव विविधता प्रबंधन समिति बामसौली, मुरैना के श्री रामबहादुर सिंह जादौन, झाबुआ के ग्राम सुजापुरा के श्री मालुपति रुमाल मैढ़ा, इंदौर का चोईथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, सीधी जिले के ग्राम नौढ़िया के श्री शिवपूजन सिंह, बालाघाट के ‘वानस्पतिक उद्यान गर्रा’ छतरपुर के ग्राम दिदवारा के श्री शरद कुमार रैकवार, सागर के श्री आनंद जैन का जीवन हर्बल एवं नेचुरल गार्डन, अशोकनगर के ग्राम रांवसर के श्री हरिओम सोनी, भोजपुर स्थल को हरा-भरा बनाने के लिए अधीक्षण पुरातत्वविद् भोपाल, सिवनी की श्रीमती सरिता मेहता और शासकीय प्रोजनी आर्चड के उद्यान अधीक्षक, सीहोर ग्राम बांया की जैव विविधता प्रबंधन समिति के श्री जुगल किशोर चंद्रवंशी, शासकीय उद्यान रोपणी बुदनी के श्री रघुवीर द्विवेदी, कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम सेवनिया के श्री संजय पटवा, छिन्दवाड़ा जिले के भावना पक्षी विहार कुण्ड के श्री नरेश साहू तथा परासिया के श्री योगेश तानवेश भमोड़ी, सतना जिले के ग्राम रामस्थान के श्री ब्रजवासी सिंह पटेल, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहटा और संभागीय कृषि यंत्री कृषि यांत्रिकी रीवा संभाग, सतना शामिल है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री नरेन्द्र कुमार, सदस्य सचिव म.प्र. जैव विविधता बोर्ड डॉ. एस.पी. रयाल सहित वन विभाग के अधिकारी, प्रदेश की विभिन्न पंचायत और स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे।