भोपाल, मई 2015/ पीएससी-2014 की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है। इसके अंतर्गत यदि किसी प्रश्न पत्र की उत्तार कुंजी में किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र अथवा इनके उत्तर से संबंधित अभ्यावेदन प्रस्तुत करना हो तो अभ्यर्थी अपना अभ्यावेदन प्रमाणित संदर्भों सहित आयोग कार्यालय की परीक्षा नियंत्रक के नाम से स्पीड पोस्ट द्वारा या स्वयं परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा करें।

लिफाफे के ऊपर मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2014 से संबंधित अभ्यावेदन अवश्य लिखें। 25 मई,2015 के पश्चात उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर उपलब्ध है। विषयवार उत्तर कुंजी सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र से ए, सेट बी, सेट सी व सेट डी की उत्तरकुंजी और सामान्य अभिरुचि परीक्षण द्वितीय प्रश्न पत्र सेट ए, सेट बी, सेट सी व सेट डी की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here