भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की अन्य राज्य में स्थित सम्पत्ति का विवरण इकट्ठा कर उसका बेहतर उपयोग किया जायेगा और जरूरत होने पर पुनर्निर्माण भी किया जायेगा। श्री चौहान मुम्बई में मध्यप्रदेश शासन के निर्माणाधीन भवन ‘मध्यालोक” एवं अन्य सम्पत्ति का अवलोकन कर रहे थे।

मुख्यमंत्री नवी मुम्बई के वाशी में निर्माणाधीन ‘मध्यालोक” पहुँचे। उन्होंने इस पाँच मंजिला इमारत के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। पाँच मंजिला यह भवन जुलाई, 2016 तक बनेगा। श्री चौहान कोलाबा स्थित ‘एडवर्ड विला” में भी गये। यहाँ पर निर्माणाधीन अति-विशिष्ट विश्राम-गृह का भी उन्होंने अवलोकन किया। कहा कि निर्माणाधीन भवन में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाये और सौर ऊर्जा तथा रेन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी की जाये।

अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के. मिश्र, आवासीय आयुक्त आर.के. चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here