भोपाल, मई 2015/ प्रदेश की उर्दू अकादमी के ताबिश हाल में आज से फारसी भाषा की कक्षाएँ शुरू की गईं। प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव ने एक-वर्षीय परशियन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की कक्षा शुरू की। शुभारंभ अवसर पर सचिव उर्दू अकादमी नुसरत मेहदी और फारसी के प्रोफेसर अब्दुल मजीद खान मौजूद थे।
श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि फारसी भाषा से हमारा पुराना नाता है। फारसी शब्द आज भी हमारी बोलचाल की भाषा में प्रचलित है। हमारा बहुत सा पहले का रिकार्ड और दस्तावेज फारसी भाषा में है। उन्होंने फारसी भाषा सीखने की रुचि दिखाने पर नई पीढ़ी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर भाषा एक नया व्यक्तित्व देती है। फारसी भाषा की कक्षाएँ प्रति सप्ताह हर रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक संचालित होंगी।