भोपाल, मई 2015/ म0प्र0 शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाडियों को दी जाने वाली खेल छात्रवृति मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताऐं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय महिला एवं ग्रामीण खेल प्रतियोगिताऐं राष्ट्रीय एवं राज्य स्कूल खेल, विशेष राज्य ग्रामीण एवं महिला खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक प्राप्त किया हो ,वरीयता राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को दी जायेगी।

खेलवृत्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के ग्रामीण एवं महिला खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है।

खेलवृति वाले वर्ष में 01 अप्रेल को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, खिलाडियों को म0प्र0 का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की विगत वर्ष के 01 अप्रेल से वर्तमान वर्ष के 31 मार्च अर्थात 01 वित्तीय वर्ष के खेल उपलब्धियों की गणना की जावेगी।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2015 है। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जावेंगे। खेलवृत्ति के आवेदन खेल एवं युवा कल्याण विभाग से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर जमा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here