भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 22 मई से 17 जून के बीच विभिन्न जिलों के लगभग 8,762 यात्री वैष्णो देवी, रामेश्वरम् तथा हरिद्वार की यात्रा करेंगे।
योजना में 22 मई को वैष्णो देवी तीर्थ-यात्रा के लिये जबलपुर से 303, मण्डला-131, डिण्डोरी-87, दमोह-156 तथा सागर से 295 यात्री, 27 मई को गुना से 160, शिवपुरी-230, ग्वालियर-268, भिण्ड-225 और श्योपुर से 90 तीर्थ-यात्री जायेंगे। दिनांक 29 मई को शाजापुर से 178, आगर-मालवा-110, राजगढ़-300, मुरैना-383 यात्री, 4 जून को भोपाल से 212, सीहोर-120, रायसेन-121, उज्जैन-181, देवास-143, मंदसौर-121 एवं नीमच से 74 यात्री जायेंगे। इसी प्रकार 9 जून को बुरहानपुर से 120, खण्डवा-218, खरगोन-310, बड़वानी-230 तथा हरदा से 95 यात्री वैष्णो देवी तीर्थ-यात्रा करेंगे।
रामेश्वरम् तीर्थ-स्थल की यात्रा के लिये एक जून को बुरहानपुर से 314 तथा बैतूल से 660 जायेंगे। दिनांक 11 जून को रीवा से 341, सीधी-165, छतरपुर-257 और टीकमगढ़ से 210 तीर्थ-यात्री जायेंगे। इसके अलावा 12 जून को सिंगरौली से 175, शहडोल-160, जबलपुर-372, मण्डला-160 तथा डिण्डोरी से 106 यात्री जायेंगे।
दतिया जिले से कुल 976 यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 5 जून को हरिद्वार तीर्थ-स्थल रवाना होंगे।
यात्रा के दौरान तीर्थ-यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को देखने के लिये चिकित्सक की व्यवस्था भी की गई है। जिस जिले से ट्रेन शुरू होगी उस जिले के कलेक्टर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।