भोपाल, मई 2015/ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में खाद्य प्र-संस्करण के मॉडल क्लस्टर स्थापित किये जायेंगे। इसके लिये एम.पी. एग्रो नोडल एजेंसी नियुक्त होगा। यह जानकारी प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग प्रवीर कृष्ण ने आज यहाँ दी।
श्री प्रवीर कृष्ण ने बताया कि मृगनयनी के ब्राण्ड को पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जायेगा। मृगनयनी से और अन्य दूसरे उत्पादों को भी जोड़ा जायेगा। प्रदेश में रोजगार और आय में वृद्धि के लिये रेशम के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। जिलों और ब्लॉक में स्थापित होने वाली कुटीर-ग्रामोद्योग चौपालों को ग्रामोद्योग विभाग से लिंक्ड करवाने की तैयारी की जा रही है।
प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि विंध्या उत्पादों की मार्केटिंग के और ज्यादा अवसर जुटाये जायेंगे।