भोपाल, मई 2015/ प्रदेश के हर खेत की मिटटी का स्वास्थ्य परिक्षण किया जायेगा। इससे किसानों को अपने खेत के लिए उपयुक्त फसलों का चयन करने में मदद मिलेगी। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए यह जरूरी हो गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ मन्त्रालय में कृषि महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी विकासखण्डों में मृदा स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश दिए। इन केन्द्रों की स्थापना अगले एक साल के भीतर हो जायेगी। एक प्रयोगशाला की स्थापना पर रुपये 28 से 30 लाख की लागत आयेगी।
मुख्यमंत्री ने हर किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अपने खेत में रासायनिक खाद के चुनाव और मात्रा निर्धारित करने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि कृषि महोत्सव 25 मई से शुरू हो रहा है जो 15 जून तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने किसानों को परामर्श देने के लिए एक पूरा पेकैज तैयार करने के निर्देश दिए।