भोपाल, मई 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने भदभदा रोड पर राज्य सायबर सेल परिसर में हॉस्टल का शिलान्यास किया। पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर सेल अशोक दोहरे मौजूद थे।
सायबर सेल में प्रशिक्षण लेने वालों के लिये दो चरण में बन रहे हॉस्टल के प्रथम चरण में 21 प्रशिक्षणार्थी की क्षमता के हॉस्टल की सुविधा अगले 11 माह में निर्मित होगी। इसकी लागत डेढ़ करोड़ है।
श्री गौर ने राज्य सायबर सेल मुख्यालय और सायबर थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सायबर अपराध विवेचना, सायबर साक्ष्यों को एकत्र करने, विवेचना की विभिन्न तकनीकों और उपकरणों से लैस लेब का भी निरीक्षण किया। एडीजी श्री दोहरे ने बताया कि सायबर सेल में ऐसे उपकरण हैं जो अन्य जगह नहीं हैं। सेल में प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारी नये और कारगर उपकरणों एवं साफ्टवेयर के माध्यम से हर प्रकार के सायबर अपराधों की विवेचना करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
आधुनिकतम 4 मंजिला सायबर सेल मुख्यालय में अलग-अलग तकनीकों और उपकरणों के लिये अलग लेब बनाई गई है। श्री दोहरे ने कम्प्यूटर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सायबर अपराध की विवेचना की प्रक्रिया को बताया।