भोपाल, मई 2015/ राज्य शासन ने शिक्षा सत्र 2015-16 में सुपर-100 कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला शिक्षाअधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। प्रत्येक जिले में शासकीय विद्यालयों के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित 6 में से 4 विद्यार्थी (दो-दो गणित एवं जीव-विज्ञान) को आमंत्रित कर भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश दिलवाने को कहा गया है। इसी तरह दो विद्यार्थी (कॉमर्स) को इंदौर के शासकीय उ.मा.वि. मल्हार आश्रम में प्रवेश दिलवाया जायेगा। विद्यार्थियों के आवास, भोजन, शिक्षण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था शासन सुनिश्चित करेगा। कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के साथ ही उन्हें इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिये दो साल का विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।
सुपर-100 योजना में विद्यार्थियों के चयन में पारदर्शिता के लिये जिला-स्तर पर समिति गठित की जायेगी। प्रावीण्य-सूची के आधार पर आमंत्रित किये गये विद्यार्थियों से निर्धारित प्रपत्र में सहमति प्राप्त की जायेगी। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वारा इनकार किये जाने पर उससे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को अवसर मिलेगा। इसके अलावा 9 विद्यार्थी की प्रतीक्षा-सूची भी बनेगी। चयनित विद्यार्थी के न आने पर प्रतीक्षा-सूची के विद्यार्थियों को अवसर दिया जायेगा। शासन ने 10 जून तक विद्यार्थियों के चयन एवं प्रतीक्षा-सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं। सूची 20 जून तक दोनों विद्यालय के प्राचार्य को भेजी जायेगी।
चयनित विद्यार्थी को डीईओ से प्रति हस्ताक्षरित टी.सी., दसवीं की मूल अंक-सूची, जाति/निवास/आय/चरित्र प्रमाण-पत्र/आधार-कार्ड/समग्र आई.डी. का नम्बर और लागू होने पर गरीबी रेखा के संबंध में जीवन-यापन प्रमाण-पत्र प्राचार्य को प्रस्तुत करना होगा। विद्यार्थी एक जुलाई को कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश एवं प्रशिक्षण के लिये अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।