भोपाल, मई 2015/ वाहन मालिक राज्य के किसी भी परिवहन कार्यालय में वाहन की फिटनेस करवा सकेंगे। राज्य सरकार ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की पूरी मदद करेगी। परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधि-मण्डल से भेंट में कही। प्रतिनिधि-मण्डल ने प्रेसीडेंट भीम वाधवा के नेतृत्व में परिवहन मंत्री से भेंट की।

परिवहन मंत्री ने आश्वस्त किया कि ऑल इण्डिया परमिट वाले मालवाहक वाहनों को वाहन के वजन में 500 किलोग्राम की छूट (डीजल, तिरपाल आदि के लिये) दी जायेगी। भिण्ड जिले के मालनपुर इण्डस्ट्रियल क्षेत्र में स्थापित आर.टी.ओ. चेक-पोस्ट इण्डस्ट्रियल क्षेत्र से बाहर शिफ्ट किया जायेगा। भोपाल के ट्रांसपोर्ट नगर में बनने वाले आर.टी.ओ. कार्यालय में शीघ्र ही वाहन फिटनेस की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। श्री सिंह ने बतलाया कि यात्री वाहनों में माल परिवहन पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी। इससे ट्रांसपोटर्स को फायदा होगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमृतलाल मदान एवं महामंत्री नवीन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here