भोपाल, मई 2015/ उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापकों की पद-स्थापना विषय-विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयनित पेनल में से की जायेगी। इच्छुक सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई संस्थान की सामान्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि इससे संस्थान की उत्कृष्टता बनी रह सकेगी। वर्तमान में पदस्थ प्राध्यापकों को भी इस प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

उच्च शिक्षा विभाग के स्टॉफ के बच्चों को संस्थान में प्रवेश के लिये कट ऑफ मार्क्स में 5 प्रतिशत अंक का अधिभार दिया जायेगा। संस्थान के लेखा में अनियमितता पर लेखापाल को निलंबित करने के निर्देश दिये। ऑडिट आपत्तियों का निराकरण 30 जून तक करने को कहा। बैठक में जो निर्णय लिये जाते हैं, उनका क्रियान्वयन समय-सीमा में करवायें। शासन के निर्देशानुसार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण शीघ्र करें।

संस्थान द्वारा दी जाने वाली मेरिट छात्रवृत्ति की राशि 20 हजार करने तथा विद्यार्थियों की संख्या 30 से बढ़ाकर 40 करने का भी निर्णय लिया गया। संस्थान के वर्ष 2015-16 के बजट प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गयी। बैठक में बालक छात्रावास, पॉवर केबल बिछाने, नयी केंटीन के ऊपर हॉल और क्रिकेट ग्राउण्ड की फेंसिंग तथा नाली निर्माण का कार्य भी स्वीकृत किया गया। ‘अर्न व्हाइल लर्न” योजना में विद्यार्थियों के लिये राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के.के. सिंह, संस्थान की संचालक डॉ. मीरा पिंगले एवं परिषद के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here