भोपाल, मई 2015/ प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार, कलाकार, शायर या उनके आश्रितजन जो अर्थाभाव स्थिति से गुजर रहे हैं, उन्हें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आर्थिक सहायता राशि मंजूर की जायेगी।
भारत सरकार द्वारा संचालित योजना से संबंधित नियम और निर्धारित फार्म मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते हैं। डाक द्वारा भी आवेदन-फार्म मंगवाये जा सकते हैं।
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने परिपत्र जारी कर अपेक्षा की है कि जिस तरह अन्य राज्यों से सैकड़ों कलाकार-साहित्यकार एवं उनके आश्रित इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वैसे ही मध्यप्रदेश के कलाकार, साहित्यकार एवं विद्ववतजन को योजना से अवगत करवाते हुए उनके आवेदन प्रस्तुत करने में सहायता प्रदान करने के प्रयासों की आवश्यकता है।
प्रमुख सचिव ने परिपत्र में प्रदेश के समस्त पाठक मंच को योजना की जानकारी प्रसारित कर स्थानीय साहित्यकारों को आवेदन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। संस्कृति विभाग द्वारा आवेदकों के प्रकरण भारत सरकार को स्वीकृति के लिये भेजे जायेंगे।