भोपाल, मई 2015/ नागरिकों की समस्याओं के समाधान में विलंब करने वाले चार शासकीय सेवक के निलंबन की कार्रवाई की गई है। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज समाधान ऑन लाइन में 12 प्रकरण में आवेदक और संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समाधान की कार्यवाही की।

होशंगाबाद जिले की आवेदिका श्रीमती सुनीता के पति की मृत्यु के बाद अनुग्रह सहायता राशि और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि का भुगतान देर से करने की दोषी जनपद पंचायत बनखेड़ी की लेखापाल श्रीमती सुषमा चौकसे और ग्राम पंचायत सिंगपुर के सचिव राकेश राय को निलंबित किया गया। मुख्य सचिव ने प्रकरण में दोनों दोषी के विरुद्ध विभागीय जाँच प्रारंभ करने को कहा।

मुख्य सचिव ने मंदसौर जिले की श्रीमती प्रेमलता को बेटी कु. भूमिका के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ विलंब से देने पर संबंधित लिपिक के निलंबन के निर्देश दिए। शाजापुर जिले के श्री रामसिंह के राजस्व प्रकरण में समय पर कार्यवाही नहीं करने के दोषी पटवारी को भी निलंबित किया गया।

भोपाल के श्री अमित दुबे के मुख्यमंत्री रोजगार योजना के प्रकरण, दमोह के श्री मनीष मोदी के शिक्षा विभाग को किराए पर दिए गए मकान का किराया दिलवाने के प्रकरण और विदिशा जिले के श्री रमेश कुमार के अधिक राशि के बिजली बिल में रियायत के प्रकरण को भी आज सुलझाया गया। इसी तरह उमरिया की श्रीमती दुर्गा यादव को जननी प्रसव योजना की राशि के भुगतान, रायसेन के श्री शरदचंद्र मालवीय को मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन दिलवाने और राजगढ़ के श्री शिवलाल एवं अन्य आवेदक की कृषि भूमि से नियमानुसार नहर निकालने के अनुरोध पर समाधान की कार्यवाही की गई। आज नरसिंहपुर के श्री बलरामसिंह, गुना के श्री तख्तसिंह अहिरवार और रीवा के श्री विष्णुपाल पांडेय के प्रकरण का भी समाधान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here