भोपाल, मई 2015/ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति 2015-16 के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। यह छात्रवृत्ति शोध उपाधि के बाद अध्ययन, शोध उपाधि एवं स्नातकोत्तर उपाधि के लिये देय है। आवेदन-पत्र का प्रारूप वेबसाइट bcwelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध है। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन-पत्र 30 जून, 2015 तक आयुक्त कार्यालय द्वारा स्वीकार किये जायेंगे।

पिछड़ा वर्ग के 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम आयु वाले अभ्यर्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं। आयु सीमा विशेष प्रकरणों में 10 वर्ष तक शिथिल भी की जा सकेगी। आवेदक एवं उसके अभिभावक की सकल आय 6 लाख रुपये सालाना से अधिक न हो। अंतिम रूप से चयन की पुष्टि की सूचना प्राप्त करने के एक वर्ष की समय-सीमा में अभ्यर्थी को विदेश के अधिमान्य विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश लेना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी संबंधित जिले के सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से भी ली जा सकती है।

शासकीय या शासन के उपक्रमों में सेवारत अभ्यर्थी अपने आवेदन की अग्रिम प्रति प्रस्तुत कर सकेंगे, मगर उन्हें आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की आखिरी तिथि से 15 दिन के अंदर नियोक्ता के जरिये भी आवेदन देना होगा। विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र 30 जून, 2015 तक कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण, सतपुड़ा भवन, द्वितीय तल ‘घ’ विंग भोपाल (म.प्र.) पिन कोड-462004 पर प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, साधारण डाक या स्वयं द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here