भोपाल, मई 2015/ ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रोगियों को बेहतर इलाज के साथ ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को अच्छी से अच्छी सहूलियतें मुहैया करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। श्री शुक्ल रीवा में संजय गांधी, जी.एम.एच हाँस्पिटल में डिजिटल एक्स-रे कक्ष में डी.आर. मशीन तथा प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की गहन चिकित्सा इकाई के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि डी.आर. मशीन से अच्छी गुणवत्ता के एक्स-रे शीघ्रता से मिलेंगे। इससे मरीजों की अच्छे ढंग से चिकित्सा करने में चिकित्सकों को सहायता मिलेगी। साथ ही गहन चिकित्सा इकाई से प्रसूता और नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। जनसंपर्क मंत्री ने इस मौके पर अस्पताल प्रशासन को आश्वस्त किया कि चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाने और इसके विकास के लिये जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहेगा। पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सों की शत-प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here