भोपाल, मई 2015/ प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य 2,965 उपार्जन केन्द्र पर तेजी से चल रहा है। अब तक 6 लाख 30 हजार 748 किसान से 48 लाख 37 हजार मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये गेहूँ के बदले किसानों को 5,460 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस वर्ष किसानों से 1450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से गेहूँ की खरीदी की जा रही है।
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के साथ उसके सुरक्षित परिवहन एवं भण्डारण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक 42 लाख 60 हजार मीट्रिक टन गेहूँ का सुरक्षित भण्डारण किया जा चुका है। इस वर्ष प्रदेश में 18 लाख 68 हजार किसान ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिये पंजीयन करवाया है। किसानों को अपनी उपज बेचने में असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिये उन्हें एसएमएस के जरिये बिक्री की तिथि से पूर्व में अवगत करवाया जा रहा है।
किसानों को उनकी उपज का भुगतान शीघ्र मिले, इसके लिये पहली बार स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन ने सहकारी समितियों के खाते में किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि हस्तांतरित की है।
जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य व्यवस्थित रूप से होता रहे, इसके लिये जिला कलेक्टर द्वारा बैठकों में नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। उपार्जन केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के लिये विशेष दल भी गठित किये गये हैं।