भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नेपाल के भूकम्प पीड़ितों के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 करोड़ रुपये की मदद मंजूर की है। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी किया है। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में कलेक्टर भोपाल के माध्यम से भेजी जा रही है।
राज्य शासन ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ मध्यप्रदेश की ओर से राहत सामग्री यथा- टेन्ट, वाटर प्रूफ तारपोलिन एवं कंबल भारत सरकार को सौंपने के लिए श्री एस.के. पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन, भोपाल को अधिकृत किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन, भोपाल द्वारा लघु उद्योग निगम से 1500 टेन्ट, 1000 वाटर प्रूफ तारपोलिन एवं ग्रामोद्योग विभाग से 10,000 कंबल प्राप्त किए जाएंगे। ये सामग्री ट्रकों द्वारा परिवहन करवाकर दिल्ली में भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिरीक्षक श्री संदीप राय राठौर, से समन्वय कर उन्हें सौंपी जाएगी।